Home Photos आसमान में घनी धुंध,आंखों में जलन,गले में खराश: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल
आसमान में घनी धुंध,आंखों में जलन,गले में खराश: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल
Delhi-NCR Pollution Level: दिल्ली सरकार ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
आसमान में घनी धुंध,आंखों में जलन,गले में खराश: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
दिल्ली-एनसीआर में अब सांस लेना मुश्किल हो गया है. कई शहरों में वायु गुणवत्ता (AQI) गिरकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. कारकों का एक मिश्रण - हवा की कम गति और पराली जलाने से निकलने वाले धुएं का प्रवेश - ने स्थानीय उत्सर्जन के प्रभाव को बढ़ा दिया. वहीं, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. तस्वीरों में देखिए दिल्ली-एनसीआर का हाल
गाजियाबाद में धुंध के कारण कम विजिबिलिटी के बीच सड़क पर चलते वाहन.
(फोटो: PTI)
धुंध भरे मौसम के बीच प्रदूषण रोधी मास्क पहने हुए छात्र सड़क पार कर रहे हैं.
(फोटो: PTI)
NGT ने कहा है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में गिरावट के मनोवैज्ञानिक पहलू की जांच करने की जरूरत है और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सहित विभिन्न सरकारी अधिकारियों और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक से जवाब मांगा है
(फोटो: PTI)
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को हवा की गति लगभग 4 से 10 किमी प्रति घंटे और सुबह में हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जबकि शनिवार और रविवार को हवा की गति लगभग 6 से 8 किमी प्रति घंटे होने की संभावना है.
(फोटो: PTI)
ग्रेटर नोएडा की एयर क्वालिटी सबसे खराब दर्ज की गई है, जहां का AQI 476 है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के MMG और संयुक्त जिला अस्पताल में वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा के मरीज एकाएक बढ़ गए हैं. दोनों अस्पतालों में गुरुवार को करीब 40 से ज्यादा ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन करने वाले 40 निर्माण कार्य स्थलों पर नोएडा प्राधिकरण ने 22.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश हो रही है. आसमान में घनी धुंध छाई हुई है.
(फोटो: PTI)
वायु प्रदूषण की इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद लोग खुले में कूड़ा जलाना नहीं छोड़ रहे.
(फोटो: PTI)
दिल्ली में अब बसों के बाद BS3 और BS4 वाली सभी गाड़ियों के चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.