राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा (Delhi-Noida Rain) के कई हिस्सों में सोमवार को जमकर बारिश हुई. इसके बाद दिल्ली-NCR का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. कई जगहों से ट्रैफिक जाम और जलभराव की भी सूचना मिली है, जिससे यात्रियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि उन्हें अपने नियंत्रण कक्ष में यातायात समस्या के संबंध में 31 कॉलें मिलीं, साथ ही जलभराव से संबंधित तीन कॉलें भी आईं. इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 मई तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)