Home Photos दिल्ली: AAP सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया
दिल्ली: AAP सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया
दिल्ली का प्रदूषण बायोमास जलाने, धूल और वाहन उत्सर्जन सहित अन्य कारकों के कारण बढ़ता है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली: AAP सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए 'रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया
फोटो- AAP/X
✕
advertisement
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 26 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 26 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की है.
फोटो- AAP/X
बायोमास जलने, धूल और वाहन प्रदूषण के कारण दिल्ली का प्रदूषण बढ़ जाता है, जिससे 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की आवश्यकता महसूस होती है.
फोटो- AAP/X
गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ ग्रीन वॉर रूम शुरू किया है. इसके साथ ही एंटी-डस्ट अभियान चलाया गया है, जिसमें धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बायो-डी -पराली जलाने से रोकने के लिए 5000 एकड़ में कंपोजर का छिड़काव किया जा रहा है और अब 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया जा रहा है.
फोटो- AAP/X
इसके अलावा, पर्यावरण मंत्री ने यह भी घोषणा की कि 28 और 30 अक्टूबर को बाराखंभा और चंदगी राम अखाड़ा चौराहों पर और 2 नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया जाएगा. इसके बाद 3 नवंबर को 2,000 इको क्लबों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.
फोटो- AAP/X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गोपाल राय ने कहा,“एक प्रासंगिक प्रश्न अक्सर सामने आता है: लाल बत्ती पर इंजन बंद करने का क्या फायदा है? पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यदि लाल बत्ती पर सभी इंजन बंद कर दिए जाएं तो वाहन प्रदूषण 15-20% तक कम किया जा सकता है. यदि लाल बत्ती की अवधि 2 मिनट है और हम अपना इंजन बंद नहीं करते हैं, तो हम 25-30 मिनट तक अनावश्यक रूप से ईंधन जला रहे हैं. यह केवल हमारी मानसिकता है कि जब लाल बत्ती हरी हो जाएगी और यदि हमारा इंजन चालू नहीं होगा, तो अन्य वाहन हमसे आगे निकल जाएंगे. ”
फोटो- AAP/X
पर्यावरण मंत्री ने कहा, “जब दिल्ली सरकार ने 2020 में पहली बार ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की संकल्पना की, तो यह पूरे भारत में किए गए कई अध्ययनों के आधार पर किया गया था. 2019 में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीएसआईआर और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने पेट्रोलियम संरक्षण पर एक अध्ययन किया. उस अध्ययन के अनुसार, यदि किसी विशेष चौराहे पर लाल बत्ती पर वाहन का इंजन बंद नहीं किया जाता है, तो उस चौराहे पर प्रदूषण स्तर में 9% की वृद्धि होती है.
फोटो- AAP/X
गोपाल राय ने दिल्लीवासियों से ईंधन की खपत कम करने के लिए पर्यावरण मित्र, आरडब्ल्यूए और दिल्ली के इको क्लब के साथ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया.