Home Photos दिल्ली में पारा 49°C के पार- लोग परेशान, पानी बर्बाद किया तो कट सकता है चालान| Photos
दिल्ली में पारा 49°C के पार- लोग परेशान, पानी बर्बाद किया तो कट सकता है चालान| Photos
Delhi की जल मंत्री आतिशी ने कहा, हम उन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई कम कर रहे हैं, जहां दिन में दो बार पानी की सप्लाई होती थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली में पारा 49 डिग्री के पार, लोग हुए परेशान, देखें राजधानी की गर्मी से बेहाल तस्वीरें
फोटो- PTI
✕
advertisement
Delhi weather: देशभर में अभी गर्मी का कहर जारी है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार, 28 मई को रिकॉर्ड गर्मी देखी गई. दिल्ली के कई जगहों पर लगभग 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया. नॉर्थ दिल्ली के नरेला में 49.9 डिग्री, तो साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ में 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह इस साल की गर्मी में शहर के किसी भी मौसम केंद्र पर दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है.
आईए देश की राजधानी दिल्ली में हो रही चिलचिलाती गर्मी की कई तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.
चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए सर पर कपड़ा लेकर चलती हुई दो बच्चियां.
फोटो- PTI
गर्मी से बचने के लिए पूरे चेहरे को कवर की हुई एक बच्ची.
फोटो- PTI
गर्मी से प्यास बुझाने के लिए नल से पानी पीते हुए एक व्यक्ति और एक छोटा बच्चा.
फोटो- PTI
दिल्ली की जल मंत्री, आतिशी ने कहा कि दिल्ली के कई इलाके पानी की कमी से जूझ रहे हैं. उन्होंने लोगों से पानी का सावधानी से उपयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर लोगों ने इस अपील पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में सरकार को पानी के अधिक इस्तेमाल पर चालान काटना पड़ सकता है.
फोटो- PTI
दिल्ली के चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए स्पि्रंकलर (पानी के फव्वारे) के साथ बर्फ की सिल्ली और कूलर का इंतजाम किया गया है. वहीं शेर और भालू के आसपास के तालाबों को पानी से भर दिया गया है. ताकि जानवरों को गर्मी से राहत मिल सकें.
फोटो- PTI
आतिशी ने कहा "जो बोरवेल पहले छह से सात घंटे काम करते थे, वो अभी 14 घंटे तक काम कर रहे हैं. हमने पानी के टैंकरों की संख्या भी बढ़ा दी है.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जल मंत्री आतिशी ने कहा, हम कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम कर रहे हैं. जहां दिन में दो बार पानी की सप्लाई की जाती थी वहां अब एक बार सप्लाई दी जाएगी.
फोटो- PTI
आतिशी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, लोगों से पाइपों से गाड़ियां न धोने की भी अपील की.
फोटो- PTI
मंगलवार को दिल्ली के दो मौसम रिसर्च सेंटर दक्षिण दिल्ली के आया नगर और दिल्ली विश्वविद्यालय के पास रिज में दर्ज किए गए तापमान ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए.
फोटो- PTI
मंगलवार, 28 मई को आया नगर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो स्टेशन पर अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है.
फोटो- PTI
आया नगर मौसम स्टेशन ने मई 1988 में इस स्टेशन पर दर्ज किए गए 47.4 डिग्री के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.