Home Photos दिल्ली में चढ़ा पारा, लोगों को महसूस हो रही भीषण गर्मी की तपिश | Photos
दिल्ली में चढ़ा पारा, लोगों को महसूस हो रही भीषण गर्मी की तपिश | Photos
Delhi Weather Update: IMD ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है.
ओवैस सिद्दीकी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली में चढ़ा पारा, लोगों को महसूस हो रही भीषण गर्मी की तपिश | Photos
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
✕
advertisement
उत्तर भारत सहित देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पारा चढ़ा हुआ है. चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने परेशानी बढ़ा दी है. आलम ये है कि तपती धूप की वजह से दिल्लीवासियों का हाल-बेहाल है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर चेतावनी जारी की है.
राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी की आंशका जताते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह रेड अलर्ट जारी किया है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
दिल्लीवासियों को तपती गर्मी से राहत के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
दिल्लीवासियों के लिए ज्यादा चिंता की बात यह है कि IMD ने 24 मई से 27 मई के बीच भीषण गर्मी की आशंका जताई है. इस बीच बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
IMD ने हीटवेव से जुडे़ दिशानिर्देश जारी किए हैं.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
लोगों को अपने सिर को टोपी या चुन्नी से ढकने या छाता लेकर चलने की सलाह दी गई है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
लू से बचाव के लिए लोगों से खुद को हाइड्रेटेड रखने और भरपूर पानी पीने के लिए भी कहा गया है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
इंडिया गेट पर पर्यटकों के बीच आइसक्रीम की मांग बढ़ गई है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भीषण गर्मी की वजह से इंडिया गेट पर फोटोग्राफरों की परेशानी भी बढ़ गई है. उन्हें न केवल गर्मी से बचना है, बल्कि पर्यटकों की कमी के कारण उनके सामने आर्थिक समस्या भी खड़ी हो गई है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं और खुद को ठंडा रखने के उपाय ढूंढ रहे हैं.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
राष्ट्रीय राजधानी में आइसक्रीम का आनंद लेता एक परिवार.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
इस गर्मी में पार्किंग कर्मचारियों के लिए काम करना चुनौतीपूर्ण हो गया है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
कनॉट प्लेस जहां आमतौर पर भारी भीड़ होती है, गर्मी की वजह से वहां इन दिनों इक्के-दुक्के लोग ही दिख रहे हैं.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
गर्मी से बचने के लिए सफाई कर्मचारी ने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक लिया है.
(फोटो: ओवैस सिद्दीकी)
दिल्ली में चिलचिलाती धूप से बचने के लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.