दिल्ली (Delhi Flood) में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों का एक बड़ा समूह अभी भी राहत कैंप में गुजर बसर करने को मजबूर है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 27,000 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 17,870 लोग टेंट और आश्रयों में रह रहे हैं. तस्वीरों में देखिए ये लोग कैसे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का जल स्तर 205.30 मीटर तक आ गया है, जो खतरे के स्तर 205.33 मीटर से नीचे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)