कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग में मैडम तुसाद में क्रिसमस की चहल-पहल दिखाई देने लगी है. यहां क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. लोगों के मिजाज को ध्यान में रखते हुए यहां काफी सरप्राइज रखे गए हैं. अब इस म्यूजियम में आने वाले लोग किम कार्दशियन, बेयोंसे नोल्स और कपिल शर्मा के क्रिसमस सीरीज को देख सकेंगे, जो क्रिसमस की छुट्टियों को और खास बनाते हैं.


इसके अलावा, इस सीजन में आने वाले लोगों का एक्साइटमेंट दोगुना करने के लिए टिकटों पर स्पेशल ऑफर-एडल्ट्स ऐट किड्स प्राइस-भी रखा है.

कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग में मैडम तुसाद में क्रिसमस की चलहपहल दिखाई देने लगी हैफोटो:IANS

इसी महीने खुला मैडम तुसाद इस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मैडम तुसाद ने आइकंस के नए लुक जारी किए है, जिन्हें क्रिसमस की स्पेशल थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है.

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर और डायरेक्टर अंशुल जैन कहते हैं-

<p>“भारत में हमारे यहां पहली बार फिगर्स जारी करने से लेकर अभी तक हमें दिल्ली से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. मैडम तुसाद दुनियाभर में मशहूर है. इसे लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है, भारत इसका प्रमाण है. हमारे पहले क्रिसमस को और मजेदार बनाने वाले सेक्सी सैंटा भारत के लोगों के लिए पेश की गई चैंकाने वाली चीजों में से एक है और यह उनके त्योहारी मूड को बेहतर बनाएगा.</p>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘तुसाद म्यूजियम’ में लगे जाने-माने चहरे

मैडम तुसाद स्टूडियो में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला( फोटो:IANS )
मैडम तुसाद स्टूडियो में करीना का मोम का पुतला( फोटो:IANS )
मैडम तुसाद स्टूडियो में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला( फोटो:IANS )

‘तुसाद म्यूजियम’ की भारत में यह पहली और दुनिया में 22वीं ब्रांच है. इसमें उन बॉलीवुड, खेल, संगीत, ऐतिहासिक शख्सियतों और अन्य सेलेब्रिटी की मोम की प्रतिमाएं लगाई गई हैं, जो न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

मैडम तुसाद दुनिया में पहले नंबर का वैक्स ब्रांड है और ये 250 सालों से भी ज्यादा पुराना है. इस म्यूजियम में 2000 से भी ज्यादा मोम के पुतले रखे हुए हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2017,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT