Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dev Diwali 2023: 21 लाख दीयों से जगमगाई काशी, कुछ ऐसी नजर आई शिव नगरी Photos

Dev Diwali 2023: 21 लाख दीयों से जगमगाई काशी, कुछ ऐसी नजर आई शिव नगरी Photos

Dev Diwali 2023: देव दीपावली के इस मौके पर देश भर से करीब 10 लाख पर्यटक इस नजारे को देखने आये हुए थे.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Dev Diwali 2023: 21 लाख दीयों से जगमगाई काशी, पूरा माहौल रहा बम-बम, देखें Photos</p></div>
i

Dev Diwali 2023: 21 लाख दीयों से जगमगाई काशी, पूरा माहौल रहा बम-बम, देखें Photos

फोटो- @myogiadityanath

advertisement

Dev Deepawali 2023: काशी (Varanasi) में कल, 27 नवंबर को देव दीपावली धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. बनारस के सभी घाट 21 लाख दीयों से जगमगा उठे. काशी के 85 घाटों और गंगा के रेत सभी पर दीये जलाये गये. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती रोज की तुलना में काफी भव्य तरीके से आयोजित की गई. जिसमें लाखों लोग शामिल हुए. शाम के वक्त लाइटिंग और 3D लेजर शो भी हुआ. इससे आसमान और पूरा माहौल रंग-बिरंगा हो गया. देव दीपावली के इस मौके पर देश भर से करीब 10 लाख पर्यटक इस नजारे को देखने आये हुए थे. इसके अलावा नमो घाट पर 70 देशों के राजदूत और 150 से अधिक विदेशी डेलीगेट्स भी भव्य देव दीपावली के इस नजारे को देखा.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन, 27 नवंबर को काशी में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाई गई. बनारस के घाट 21 लाख दीयों से जगमगा उठे.

फोटो- @myogiadityanath

इस अवसर पर करीब 10 लाख पर्यटक इस नजारे के साक्षी रहे. वाराणसी के घाटों पर पांव रखने तक की जगह नहीं थी.

फोटो- @myogiadityanath

पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. इस खुशी में देवताओं ने काशी के गंगा घाट पर दीये जलाये थे. इसलिये इसे देव दीपावली कहा जाता है.

फोटो- @myogiadityanath

इस कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रध्दालु पावन गंगा में स्नान कर दीप जलाते हैं और देवी-देवताओं से आशीष लेते हैं.

फोटो- @myogiadityanath

देव दीपाली पर बाबा विश्वनाथ को 11 टन फूलों से सजाया गया था.

फोटो- @myogiadityanath

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाखों लोगों की मौजूदगी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती रोज की तुलना में काफी भव्य तरीके से आयोजित की गई.

फोटो- @myogiadityanath

ड्रोन से ली गयी यह अनोखी तस्वीर देखते ही बन रही है. घाटों पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया था जो पूरे माहौल को शानदार बना दिया.

फोटो- @myogiadityanath

देव दीपाली के मौके पर देश भर में अलग-अलग जगह दीये जलाये गये. यह तस्वीर प्रयागराज की है जहां गंगा नदी के किनारे दीये जलाये गये.

फोटो- PTI

देव दीपाली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. वाराणसी के नमो घाट पर इस मौके पर नृत्य  प्रदर्शन करते कलाकार.

फोटो- PTI

नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रमों की एक झलक.

फोटो- PTI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT