Home Photos Diljit Dosanjh ने कनाडा में रचा इतिहास, 'दिल-लुमिनाती' टूर का पहला कॉन्सर्ट Sold Out| Photos
Diljit Dosanjh ने कनाडा में रचा इतिहास, 'दिल-लुमिनाती' टूर का पहला कॉन्सर्ट Sold Out| Photos
Dil-luminati Tour: दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर में खचाखच भरे बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ
(फोटो: इंस्टाग्राम)
✕
advertisement
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कनाडा (Canada) के वैंकूवर में अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर के आगाज के साथ इतिहास रच दिया है. उन्होंने खचा-खच भरे बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया. दिलजीत का ये कॉन्सर्ट सोल्ड आउट (Sold Out) रहा, मतलब इस कॉन्सर्ट के सभी टिकट बिक गए थे. इसी के साथ दिलजीत ने भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी कॉन्सर्ट करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
तस्वीरों में देखिए वैंकूवर में आयोजित दिलजीत के 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट की झलकियां.
कनाडा के वैंकूवर में दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाती' टूर का पहला कॉन्सर्ट आयोजित हुआ. जिसमें 54 हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
दिलजीत भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो करने वाले सिंगर बन गए हैं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट तेजी से बिक गए. कॉन्सर्ट के दिन आगे की सीटों की कीमत 482.79 अमेरिकी डॉलर से 713.89 अमेरिकी डॉलर तक रही.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
टोरंटो के स्कॉटियाबैंक एरिना में होने वाले कॉन्सर्ट के भी टिकट बिक चुके हैं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
कॉन्सर्ट के दौरान एक बाल कलाकार के साथ परफॉर्म करते हुए दिलजीत.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिलजीत कैलिफोर्निया के इंडियो में आयोजित प्रतिष्ठित कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार भी हैं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
दिलजीत के कॉन्सर्ट के दौरान पूरा स्टेडियम मोबाइल की फ्लैश लाइट से जगमगा उठा.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
कॉन्सर्ट के दौरान कलाकार.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "इतिहास लिखा जा चुका है, बीसी प्लेस स्टेडियम सोल्ड आउट."
(फोटो: इंस्टाग्राम)
बीसी प्लेस स्टेडियम के महाप्रबंधक क्रिस ने दिलजीत के कॉन्सर्ट को "भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो" करार दिया और उन्हें एक फ्रेम किया हुआ स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.