Diwali 2022: भारत की सड़कें और तमाम घर रंगीन झालरों और चमकते दीयों से सोमवार, 25 अक्टूबर को जगमगा उठे, जब करोड़ों भारतवासियों ने मिलकर रोशनी का त्यौहार दिवाली को मनाया. लेकिन अंधकार पर प्रकाश के जीत के इस त्यौहार की धूम केवल भारत ही नहीं विश्व के तमाम दूसरे देशों में भी देखने को मिली- क्या अमेरिका का व्हाइट हाउस हो और क्या UAE में दुबई फेस्टिवल सिटी. हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया भर के कोने से दिवाली के जश्न में सराबोर ऐसी हीं 7 तस्वीरें.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो-&nbsp;@WhiteHouse)</p></div>

अमेरिका: दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति बिडेन, फर्स्ट लेडी और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी की

(फोटो- @WhiteHouse)

अमेरिका: दिवाली के मौके उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में लुत्फ उठाया

(स्क्रीन ग्रैब)

ब्रिटेन: सांसद प्रीति पटेल ने भारतीय मूल के लोगों के बीच दिवाली का त्यौहार मनाया

(फोटो- @pritipatel)

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी का प्रसिद्ध ओपेरा हाउस दिवाली के रंग में रंगा हुआ

(फोटो- @cgisydney)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका: दिवाली के मौके पर व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी में परफॉर्म करते आर्टिस्ट

(फोटो- @neal_katyal)

अमेरिका: दिवाली के मौके पर व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी

वैंकूवर: आइस हॉकी टीम वैंकूवर कैनक्स की टीम दिवाली के लिए बनी स्पेशल जर्सी पहनकर खेली 

(फोटो-  वैंकूवर कैनक्स)

UAE: ADNOC Group ने अपने हेडक्वाटर  को दिवाली के जश्न में सराबोर किया 

(स्क्रीनग्रैब- ADNOC Group)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT