Home Photos Diwali 2023: जम्मू से गुवाहाटी तक बाजारों में रौनक, खरीदारी के लिए उमड़े लोग| Photos
Diwali 2023: जम्मू से गुवाहाटी तक बाजारों में रौनक, खरीदारी के लिए उमड़े लोग| Photos
Diwali 2023: तस्वीरों में देखें पूरे देशभर में दिवाली की तैयारी कैसी चल रही है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Diwali 2023: अयोध्या से जम्मू तक बाजारों में रौनक, खरीदारी के लिए उमड़े लोग| Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
दिवाली (Diwali) के त्योहार की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. कुम्हार मिट्टी के दीये तैयार करने में लगे हुए हैं तो बाजार भी सज गए हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, कोलकाता, नागपुर से लेकर जम्मू तक के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. बाजार तरह-तरह के लाइट्स और मिट्टी के दीयों से सजे हैं. देश भर में दिवाली 12 नवंबर को मनाया जाएगा. तस्वीरों में देखें पूरे देशभर में दिवाली की तैयारी कैसी चल रही है.
कोलकाता के बड़ा बाजार में एक महिला दिवाली के लिए मिट्टी के दीयों की खरीदारी करती हुईं.
फोटो- PTI
जम्मू में दिवाली में अपने घरों को सजाने के लिए के लिए सजावटी सामान की खरीदारी करती हुईं महिलाएं.
फोटो- PTI
दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. नागपुर में भी बाजार सज गए हैं.
फोटो- PTI
दिवाली पर बाजारों में तरह-तरह की लाइटें मिल रही हैं. तस्वीर गुवाहाटी की है, जहां एक युवती खरीदारी करती हुई.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मंगलवार, 7 नवंबर को अहमदाबाद में लोग दिवाली त्योहार से पहले बाजार में सजावटी सामान खरीदते हुए.
फोटो- PTI
पटना में दिवाली के त्योहार से पहले कुम्हार मिट्टी के दीये बनाते हुए.
फोटो- PTI
बारपेटा जिले में दिवाली त्योहार से पहले एक कारखाने में हस्तनिर्मित पटाखे बनाते हुए श्रमिक.
फोटो- PTI
अयोध्या में भी दिवाली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.