Home Photos Dunki के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कैसे बने हिट फिल्मों के मास्टर? जानिए अबतक का करियर
Dunki के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कैसे बने हिट फिल्मों के मास्टर? जानिए अबतक का करियर
Rajkumar Hirani के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' रिलीज हो चुकी है. यह पहली बार है जब उन्होंने Shah Rukh Khan के साथ काम किया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Pk, मुन्नाभाई,3 इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी कौन देखें Photos
फोटो- FB/Rajkumar Hirani
✕
advertisement
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी डंकी बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है. यह पहली बार है जब उन्होंने किंग खान शाहरुख के साथ काम किया है. राजकुमार हिरानी बॉलीबुड (Bollywood) के जाने-माने फिल्ममेकर हैं. राजकुमार ने साल 2003 में मूवी 'मुन्नाभाई MBB' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हाल ही में राजकुमार हिरानी ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल सफतापूर्वक पूरे किए हैं. निर्देशक के तौर पर हिरानी की फिल्मों में मुन्नाभाई MBBS, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों के नाम हैं. आईये राजकुमार हिरानी और उनकी सबसे हिट फिल्मों के बारे में तस्वीरों के जरिये जानते हैं.
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. हिरानी ने अपने निर्देशन की शुरुआत कॉमेडी-ड्रामा फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. से की जो साल 2003 में रीलीज हुई थी.
Photo- IG/Rajkumar Hirani
हिरानी की फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, और सुनील दत्त मुख्य भूमिका में थे. इस मूवी ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. हिरानी का जन्म 20 नवंबर 1962 को नागपुर में एक सिंधी परिवार में हुआ था. हिरानी ने सेंट फ्रांसिस डी'सेल्स हाई स्कूल, नागपुर, महाराष्ट्र से पढ़ाई की. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कॉमर्स से किया.
फोटो- स्क्रीनशॉट
हिरानी ने मुन्नाभाई सीरीज की दूसरी फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' साल 2006 में बनाई. इस फिल्म ने भी शानदार कमाई की. हिरानी ने अपने कैरियर की शुरूआत विज्ञापन फिल्मों के निर्देशक और निर्माता के रूप में किया.
फोटो- स्क्रीनशॉट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साल 2014 में आई फिल्म "पीके". धार्मिक अंधविश्वासों पर कुठारघात करती यह फिल्म हिरानी के शानदार काम का नमूना है. हिरानी ने 1994 में एयर इंडिया के पायलट मंजीत हिरानी से शादी की. उनका एक बेटा वीर हिरानी है.
Photo- X/Rajkumar Hirani
हिरानी की सबसे शानदार फिल्म कॉमेडी-ड्रामा 3 इडियट्स है जो साल 2009 में आई थी. हिरानी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार इसी फिल्म ने दिलाया. 3 इडियट्स ने हिरानी को हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख फिल्म निर्माताओं में से एक के रूप में स्थापित किया.
फोटो- स्क्रीनशॉट
हिरानी ने संजय दत्त के जीवन पर आधारित "संजू" का भी निर्देशन किया जो साल 2018 में आई थी.