Home Photos Dunki Review: बॉल्कबस्टर, ऐतिहासिक, बोरिंग.. डंकी देख सोशल मीडिया पर क्या लिख रही जनता?
Dunki Review: बॉल्कबस्टर, ऐतिहासिक, बोरिंग.. डंकी देख सोशल मीडिया पर क्या लिख रही जनता?
Shah Rukh Khan की साल की तीसरी फिल्म "डंकी" 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Dunki Review:किसी ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर तो कोई एवरेज, देखें लोगों का रिएक्शन
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल की तीसरी फिल्म "डंकी" 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अनिल ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इस साल शाहरूख की दो फिल्में पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रही है. शाहरुख की तीसरी फिल्म डंकी का रिलीज के पहले दिन से ही फैंस पर क्रेज बना हुआ. कोई इसे अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहा है तो कोई एवरेज फिल्म.
देखें तस्वीरों में सोशल मीडिया के यूजर्स ने रिलीज के पहले दिन क्या प्रतिक्रिया दी.
मेडी नाम के यूजर ने लिखा, पूरी फिल्म हर मायने में ब्लॉकबस्टर है. सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है. शाहरुख की एक्टिंग और स्क्रीन प्रजेंस को बताने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं.
फोटो- स्क्रीनशॉट (एक्स)
यश नाम के एक यूजर ने लिखा, राजू हिरानी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम. यह (डंकी) फिल्म आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी. शाहरुख खान ने हार्डी के किरदार को हर तरह से निभाया है, चाहे वह उनकी कॉमिक टाइमिंग हो, एक्शन सीन हो या इमोशनल सीन हो.
फोटो- स्क्रीनशॉट (एक्स)
अमुथा भारती नाम के यूजर ने लिखा, डंकी फिल्म का पहला भाग हंसी, रोमांस और ठहाकों से भरपूर मनोरंजक है. और इंटरवल के बाद एक दिलचस्प कहानी है. ल
फोटो- स्क्रीनशॉट (एक्स)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हिमांशु दास नाम के एक यूजर ने लिखा, "डंकी" अधिक से अधिक बस देखने लायक फिल्म है. उन्होनें लिखा डंकी राजकुमार हिरानी की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म है. फिल्म के गाने भी कोई खास नहीं हैं. हालांकि अंत में सोनू निगम का गाना फिल्म में बहुत अच्छा काम करता है. शाहरुख की पंजाबी परेशान करती है लेकिन इसके अलावा बाकी के अभिनय में वह ठीक थे.
फोटो- स्क्रीनशॉट (एक्स)
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, फिल्म बहुत धीमी और उबाऊ है. राजकुमार हिरानी की सबसे कमजोर फिल्म. शाहरुख खान ने फिल्म में बहुत ओवरएक्ट किया.
फोटो- स्क्रीनशॉट (एक्स)
अतुल सिंह सानु नाम के यूजर ने लिखा, "डंकी" फिल्म में राजकुमार हिरानी हमें प्रभावित करने में असफल रहे. "डंकी" फिल्म हिरानी और शाहरुख खान की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म है. शाहरूख की पंजाबी एक्सेंट बहुत खराब है. इमोशनल सीन में हंसी आ रही थी.