Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vijayadashami 2023: राजनाथ सिंह ने अरुणाचल में सैनिकों के साथ की शस्त्र पूजा | Photos

Vijayadashami 2023: राजनाथ सिंह ने अरुणाचल में सैनिकों के साथ की शस्त्र पूजा | Photos

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने अरुणाचल प्रदेश में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों का दौरा किया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजनाथ सिंह ने अरुणाचल में मनाया दशहरा, ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा- Photos</p></div>
i

राजनाथ सिंह ने अरुणाचल में मनाया दशहरा, ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा- Photos

(फोटो - altered by quint hindi)

advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार, 24 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों का दौरा किया. यहां उन्होंने सशस्त्र बलों की परिचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और उनके साथ दशहरा मनाया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां तवांग में सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की. उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

(फोटो - X)

उन्होंने अपने संबोधन में सशस्त्र बलों के वीर जवानों की धार्मिकता और धर्म को विजयादशमी के त्योहार के लोकाचार का सजीव प्रमाण बताया.

(फोटो - X)

राजनाथ सिंह ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

(फोटो - X)

उन्‍होंने इस बात को रेखांकित किया कि रक्षा उपकरणों के स्वदेशी उत्पादन के माध्यम से सरकार द्वारा देश की सैन्य शक्ति को मजबूत बनाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

(फोटो - X)

अपने हाल के इटली दौरे का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने मोंटोन स्मारक (पेरुगिया प्रांत) का दौरा किया, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध में मोंटोन को मुक्त कराने के लिए इतालवी अभियान में लड़ने वाले नाइक यशवंत घाडगे और अन्य भारतीय सैनिकों के योगदान के सम्मान में बनाया गया है.

(फोटो - X)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि उस स्मारक पर केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि इतालवी लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सैनिकों की बहादुरी का वैश्विक स्‍तर पर सम्‍मान है.

(फोटो - X)

रक्षा मंत्री ने तवांग युद्ध स्मारक का भी दौरा कर 1962 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की.

(फोटो - X)

उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, जीओसी, 4 कोर लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे.

(फोटो - X)

रक्षा मंत्री को एलएसी पर बुनियादी ढांचे के विकास और अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों और प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई.

(फोटो - X)

राजनाथ सिंह ने असम के तेजपुर में 4 कोर मुख्यालय का भी दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने देश के सुदूर पूर्वी हिस्सों में तैनात फॉर्मेशन की परिचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

(फोटो - X)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT