तुर्की (Turkey) और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हुए हैं. इस महाविनाश ने दुनिया भर के भूकंप के लिहाज से संवेदनशील देशों की चिंता बढ़ा दी है. कई ऐसे देश हैं जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं और हमेशा खतरा बना रहता है.

जापान, इंडोनेशिया, चीन, ईरान, तुर्की जैसे कई देश भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील माने जाते हैं. भारत भी कई बार भूकंप की भयावहता को झेल चुका है. गुजरात के भुज का उदाहरण सबके सामने है. इस स्टोरी में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की चर्चा कर रहे हैं.

जापान

(फोटो: शटरस्टॉक)

इंडोनेशिया

(फोटो: शटरस्टॉक)

चीन

(फोटो: शटरस्टॉक)

फिलीपिंस

(फोटो: शटरस्टॉक)

ईरान

(फोटो: शटरस्टॉक)

तुर्की

(फोटो: शटरस्टॉक)

पेरू

(फोटो: शटरस्टॉक)

अमेरिका

(फोटो: शटरस्टॉक)

इटली

(फोटो: शटरस्टॉक)

मेक्सिको

(फोटो: शटरस्टॉक)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT