Emine Dzhaparova India Visit Photos: रूस के आक्रमण के एक साल से अधिक समय के बाद यूक्रेन से पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में देश की विदेश मामलों की पहली उप मंत्री, एमीन दझापरोवा रविवार को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगी. झापरोवा 9-12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, जिसके दौरान उनके अपने देश के लिए मानवीय सहायता की मांग करने की संभावना है.

तस्वीरों में जानिए Emine Dzheppar भारत में किन मुद्दों पर बातचीत करेंगी और उनका यूक्रेन की राजनीति में अबतक का सफर कैसा रहा है?

रूस के आक्रमण के एक साल से अधिक समय के बाद यूक्रेन से पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में देश की विदेश मामलों की पहली उप मंत्री, एमीन दझापरोवा रविवार को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगी.

(Photo- @EmineDzheppar)

यूक्रेन युद्ध शुरु होने के बाद से किसी यूक्रेनी नेता की यह भारत में पहली यात्रा है.

(Photo- @EmineDzheppar)

दझापरोवा 9-12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, जिसके दौरान उनके अपने देश के लिए मानवीय सहायता की मांग करने की संभावना है.

(Photo- @EmineDzheppar)

यात्रा के दौरान, वह विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है.

(Photo- @EmineDzheppar)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मिलेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मिलेंगी.

(Photo- @EmineDzheppar)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस यात्रा के दौरान दझापरोवा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन आने का न्यौता भी दे सकती हैं.

(Photo- @EmineDzheppar)

यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमीन दझापरोवा का जन्म 5 मई 1983 में हुआ था. 

(Photo- @EmineDzheppar)

उप विदेश मंत्री एमिन दझापरोवा, 2016 में सूचना नीति उप मंत्री के रूप में नियुक्त की जा चुकी हैं. 

(Photo- @EmineDzheppar)

एमीन दझापरोवा की शिक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस तारास शेवचेंको नेशनल से हुई है.

(Photo- @EmineDzheppar)

एमीन दझापरोवा राजनीति में कदम रखने से पहले एक पत्रकार और टेलीविजन एंकर रह चुकी हैं.

(Photo- @EmineDzheppar)

2020 में एमीन दझापरोवा ने पहली बार विदेश विभाग में डिप्टी का पद संभाला था.

(Photo- @EmineDzheppar)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT