Home Photos ENG vs AUS: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनो से हराया | Photos
ENG vs AUS: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनो से हराया | Photos
ENG vs AUS world Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर इस विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
ENG vs AUS: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनो से हराया | Photos
(फोटो :PTI)
✕
advertisement
क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 36वें मुकाबले में इंग्लैंड को 33 रनों से हराया. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49वें ओवर में 253 रनों पर ढेर हो गई और टारगेट से 33 रन पीछे रह गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 3 और पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड़ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बरकरार है.
(फोटो :PTI)
ऑस्ट्रेलियन टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मैदान पर आए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, आदिल रशीद ने स्टीव स्मिथ को 44 रनों पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा.
(फोटो :PTI)
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ट्रेविस हेड़ 11 रन और डेविड वॉर्नर सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
(फोटो :PTI)
ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते लियम लिविंग्सटन.
(फोटो :PTI)
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मार्नस लाबुशेन ने 83 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. लाबुशेन मार्क वुड की गेंद पर LBW आउट हुए.
(फोटो :PTI)
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 286 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. इस दौरान क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. वोक्स ने चार कंगारु बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए.
(फोटो :PTI)
287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम 253 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
(फोटो :PTI)
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर शुरू से ही अपनी पकड़ बना कर रखी. पारी की पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. एडम जम्पा ने 3 और पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.