Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"जुकरबर्ग तार जोड़ रहे हैं..": जब इंस्टाग्राम- फेसबुक हुआ डाउन, शेयर हुए एक से बढ़कर एक मीम्स

"जुकरबर्ग तार जोड़ रहे हैं..": जब इंस्टाग्राम- फेसबुक हुआ डाउन, शेयर हुए एक से बढ़कर एक मीम्स

Facebook Instagram Down: कई यूजर अपने फेसबुक और इंस्टा अकाउंट से लॉग आउट हो गए थे और आउटेज के कारण वे वापस लॉग इन नहीं कर पा रहे थे.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Facebook, Instagram Down Memes</strong></p></div>
i

Facebook, Instagram Down Memes

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

Facebook Instagram Down: मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गए. यूजर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐप्स लोड करने, मैसेज भेजने और अपने सर्च फीड को रीफ्रेश करने में असमर्थ थे. लगभग एक घंटे के बाद धीरे-धीरे सर्वर वापस रिस्टोर हुआ.

इससे पहले कई यूजर अपने फेसबुक और इंस्टा अकाउंट से लॉग आउट हो गए और आउटेज के कारण वे वापस लॉग इन नहीं कर पा रहे थे.

फेसबुक-इंस्टा डाउन होने के साथ यूजर्स की भीड़ एक्स (पहले ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी. एक्स पर #FacebookDown ट्रेंड हुआ और हजारों यूजर्स ने मीम्स शेयर किये. आइए यहां आपको ऐसे ही कुछ मीम्स दिखाते हैं. शुरुआत खुद X के बॉस, एलन मस्क के ट्वीट से करते हैं:

एलन मस्क के नजर में X सुपर बॉस है

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

ट्विटर एकदम चंगा है

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

शुक्र है मेरा इंस्टा हैक नहीं हुआ है!!

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

मेरा तो दिल ऐसे-ऐसे हो रहा

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

यार कौन सा तार कट गया?

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब आएगा इंस्टा वापस? बहुत से मैसेज करने हैं

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

X पर आई भीड़ बस ये जानने कि सच में फेसबुक-इंस्टा डाउन है क्या?

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

धैर्य बनाए रखें

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

बस कुछ देर में तार जोड़ दूंगा

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

जामनगर में पार्टी और उधर...

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT