अर्जेंटीना और सऊदी अरब (Argentina vs Saudi Arabia) के मैच में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना की टीम को सऊदी अरब ने 2-1 से मैच हरा दिया. अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेस्सी ने 10 वें मिनट में एक गजब का गोल करके अपनी टीम को मैच में 1 अंक से बढ़त दिलाई. इसके बावजूद भी टीम मैच नहीं जीत सकी. सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 53वें मिनट में दूसरा गोल किया.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: आउटलुक इंडिया/ट्विटर)</p></div>

अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच विश्व कप मैच के दौरान पेनल्टी गोल से शुरुआत की और जश्न मनाया.

(फोटो: आउटलुक इंडिया/ट्विटर)

लियोनल मेस्सी ने इस मैच में गोल करके इतिहास रचा वो अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 में गोल किया.

(फोटो: फीफा/ट्विटर)

लुसैल स्टेडियम में सऊदी अरब के समर्थकों को उम्मीद नहीं थी कि उनकी टीम अर्जेंटीना को हरा सकती है.

(फोटो: फीफा/ट्विटर)

भले ही अर्जेंटीना ने एक गोल कर दिया लेकिन  सऊदी अरब की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और वो लगातार प्रयास करती रही.

(फोटो: फीफा/ट्विटर)

अर्जेंटीना और सऊदी अरब मैच के दौरान सऊदी अरब के यासर अल-शाहरानी को चोट लगी जिनको स्ट्रेचर पर ले जाया गया.

(फोटो: आउटलुक इंडिया/ट्विटर)

सऊदी अरब के सालेह अल-शेहरी ने कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच विश्व कप मैच के दौरान अपने टीम के लिए 48वें मिनट में पहला गोल करा. मैच 1-1 से बराबर.

(फोटो: आउटलुक इंडिया/ट्विटर)

सऊदी अरब के लिए पहला गोल लगाने के बाद जश्न मनाते सालेह अलशेहरी.

(फोटो: फीफा/ट्विटर)

सऊदी अरब के खिलाड़ी मैच के दूसरे हाफ के बाद से नई ऊर्जा में नजर आए.

(फोटो: फीफा/ट्विटर)

अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच विश्व कप मैच के दौरान अपनी टीम का 53वें मिनट में दूसरा गोल करने के बाद जश्न मनाते सलेम अल-दावसारी.

(फोटो: ट्विटर)

सऊदी अरब के खिलाड़ी मैच जीतने के बाद काफी खुश नजर आए.

(फोटो: फीफा/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT