Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fighter: वीकेंड पर 'फाइटर' की कमाई में जबरदस्त उछाल, 10 दिन में कमा डाले इतने करोड़

Fighter: वीकेंड पर 'फाइटर' की कमाई में जबरदस्त उछाल, 10 दिन में कमा डाले इतने करोड़

फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ की कमाई की, लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर इसका कलेक्शन बढ़ गया है

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Fighter का जलवा कायम</p></div>
i

Fighter का जलवा कायम

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

Fighter Box Office Collection Day 10: 25 जनवरी को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का जलवा पर्दे पर बरकरार है. फिल्म हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दसवें दिन 9.5 करोड़ रूपये का करोबार किया है. फिल्म की कमाई में 4 फरवरी को भारी उछाल दर्ज किया गया. जानिए 10 दिन का क्या है कलेक्शन और कमाई?

फिल्म 'फाइटर' की कुल कमाई भारत में अब 162.75 करोड़ हो गई है.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

एरियल फिल्म 'फाइटर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

दीपिका पादुकोण भी लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं. इसके अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी फिल्म में हैं.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 39.5 करोड़ रहा. तीसरे दिन 27.5 करोड़ और चौथे दिन 29 करोड़ कमाए.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांचवें दिन 8 करोड़, छठवें दिन 7.5 करोड़ और 7वें दिन 6.5 करोड़ आठवें दिन 6 करोड़ और 9वें दिन 5.75 करोड़ की कमाई की

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो महज 9 दिनों में ही फिल्म ने कुल 258 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 

फिल्म की कहानी देश पर हुए एक टेररिस्ट अटैक से जुड़ी हुई है.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

फिल्म में दोस्ती और देशभक्ति का जज्बा भी नजर आया है.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

फिल्म में देश को पाकिस्तानी हमले से बचाने और पुलवामा हमले का बदला लेने की कहानी को दिखाया गया है.

फोटो-ViaCom18 Studios/Trailer Screenshot

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT