मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अभिनेता साहिल खान (Sahil Khan) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों के हिसाब से इस बार एक महिला को कथित रूप से धमकी देने और सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अंबोली पुलिस स्टेशन (Amboli Police Station) ने साहिल खान और मटिल्डा नाम की एक महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो - sahilkhan /Instagram)</p></div>

अंबोली पुलिस स्टेशन ने साहिल खान और मटिल्डा नाम की एक महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की.

(फोटो - sahilkhan /Instagram)

पॉश ओशिवारा में रहने वाली महिला शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका फरवरी में आरोपी महिला मटिल्डा के साथ पैसों के कुछ मामलों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने और साहिल खान ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और उसे धमकी दी.

(फोटो - sahilkhan /Instagram)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले, साहिल खान पर सितंबर 2021 में एक फिटनेस मॉडल को परेशान करने और फिटनेस ट्रेनर और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल द्वारा आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाने, जबरन वसूली और अन्य चीजों के लिए मामला दर्ज किया गया था.

(फोटो - sahilkhan /Instagram)

साहिल का जन्म कोलकाता में हुआ था. वह कई हिन्दी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

(फोटो - sahilkhan /Instagram)

साहिल खान ने 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी', 'अलादीन', 'रामा : द सेवियर' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है और एक लोकप्रिय यू-ट्यूब फिटनेस चैनल चलाते हैं.

(फोटो - sahilkhan /Instagram)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT