Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gandhi Peace Prize क्यों है खास, गीता प्रेस से पहले किसे मिला पुरस्कार? Photos

Gandhi Peace Prize क्यों है खास, गीता प्रेस से पहले किसे मिला पुरस्कार? Photos

Gandhi Peace Prize शुरुआत 1995 में गांधी जी की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के रूप में हुई थी

Ahmed Khabeer
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gandhi Peace Prize</p></div>
i

Gandhi Peace Prize

(फोटो- Altered By Quint Hindi)

advertisement

Gandhi Peace Prize: गीता प्रेस को साल 2021 का 'गांधी शांति पुरस्कार' दिया जाएगा. गीता प्रेस को ये सम्मान 'अहिंसक और गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान' के लिए दिए जाने का फैसला किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि यह पुरस्कार क्यों दिया जाता है और गीता प्रेस के पहले किसे यह पुरस्कार मिला है.

गांधी शांति पुरस्कार भारत सरकार द्वारा हर साल दिया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इसकी शुरुआत 1995 में गांधी जी की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के रूप में हुई थी. यह पुरस्कार सभी समूहों, संगठनों, संस्थानों  और लोगों को अहिंसा और गांधीवादी तरीकों के जरिए क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन और विकास की दिशा में समाज में उनके द्वारा किए गए योगदान और कार्यों  ]के लिए दिया जाता है. इसमें नकद 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है.

(फोटो: गांधी शांति पुरुष्कार)

साल 2021 का 'गांधी शांति पुरस्कार' गीता प्रेस को दिया गया है.

(फोटो: गीता प्रेस)

साल 2020 के लिए 'गांधी शांति पुरस्कार' बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को दिया गया था. वे बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति व बाद में प्रधानमंत्री भी रहे.

(फोटो: विकिपीडिया)

साल 2019 के लिए 'गांधी शांति पुरस्कार' ओमान के सुल्‍तान कबूस बिन सैद अल सैद को दिया गया था.

(फोटो: सुल्‍तान कबूस बिन सैद अल सैद/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2018 के लिए 'गांधी शांति पुरस्कार "निप्पन फ़ाउण्डेशन" के संस्थापक योहेई सासाकावा को दिया गया था.

(फोटो: योहेई सासाकावा/ट्विटर)

साल 2017 के लिए 'गांधी शांति पुरस्कार "एकल अभियान ट्रस्ट" को दिया गया था. इस अभियान के अंतर्गत 2.8 मिलियन से अधिक ग्रामीण और जनजातीय बच्चे लाभान्वित हुए हैं.

(फोटो: पीटीआई)

साल 2016 के लिए 'गांधी शांति पुरस्कार "सुलभ इंटरनेशनल" को दिया गया था. सुलभ इंटरनेशनल पिछले लगभग पांच दशक से निम्न जाति, निम्न आय वर्ग के लोगों के सामने मौजूद स्वच्छता के अभाव की समस्या से निपटने के लिए कोशिश कर रहा है.

(फोटो: सुलभ इंटरनेशनल)

साल 2016 के लिए 'गांधी शांति पुरस्कार "अक्षय पात्र फाउंडेशन" को भी दिया गया था. इस फाउंडेशन को देशभर में लाखों स्कूलों बच्चों को मध्यान भोजन देने और सामाजिक विकास में मदद के लिए जाना जाता है.

(फोटो: अक्षय पात्र फाउंडेशन)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT