Home Photos Ganesh Chaturthi: कहीं चंद्रयान पर बप्पा, कहीं लाखों सिक्कों से बने गणपति| Photos
Ganesh Chaturthi: कहीं चंद्रयान पर बप्पा, कहीं लाखों सिक्कों से बने गणपति| Photos
Ganesh Chaturthi 2023: मुंबई में करीब तीन साल बाद गणेशोत्सव 'उत्सव-2023' रंगीन भव्यता के साथ शुरू हुआ है.
नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
i
Ganesh Chaturthi
Quint Hindi
✕
advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में करीब तीन साल बाद गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi) 'उत्सव-2023' रंगीन भव्यता के साथ शुरू हुआ है. मुंबई समेत पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े धुमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल भगवान गणेश को सजावट के सामयिक विषयों पर प्रस्तुत किया गया है जिसमें विद्या से लेकर विज्ञान और इतिहास तक शामिल हैं. भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए एक पंडाल में भगवान गणेश की चंद्रयान-3 थीम वाली मूर्ति स्थापित की गई. देखिए पूरे देश में गणेश उत्सव की प्रमुख तस्वीरें.
कोरोना काल के बाद मुंबई में गणेशचतुर्थी इस बार धूम धाम के साथ मनाई जा रही है.
(फोटो: PTI)
मंगलवार, 19 सितंबर 2023 को मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर लोग भगवान गणेश की मूर्ति ले जाते हुए. 19 सितंबर को ही भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जा रही है.
(फोटो: PTI)
कोलकाता में गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर पुजारी और भक्त एक सामुदायिक पूजा पंडाल में भगवान गणेश की पूजा करते हुए.
(फोटो: PTI)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर अपने निवास पर स्थापना के लिए भगवान गणेश की मूर्ति ले जाते हुए.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए एक पंडाल में भगवान गणेश की चंद्रयान-3 थीम वाली मूर्ति स्थापित की गई.
(फोटो: PTI)
चेन्नई में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए लगभग 5,000 बिस्किट पैकट्स का उपयोग करके गणेश की ऐसी मूर्ति बनाई जो पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है.
(फोटो: PTI)
सोमवार, 18 सितंबर को बेंगलुरु के जेपी नगर में गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर श्री सत्य साई गणपति मंदिर को पचास लाख सिक्कों और एक करोड़ से अधिक नोटों से सजाया गया.
(फोटो: PTI)
गणेश चतुर्थी का जश्न ढोल-ताशों, डांस और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर लाखों भक्तों ने पूजा की और प्रसाद के रूप में मोदक बांटा.