Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Serendipity Arts Festival: नृत्य, रंगमंच, शिल्प सहित कई आर्ट्स का गोवा में अनोखा संगम

Serendipity Arts Festival: नृत्य, रंगमंच, शिल्प सहित कई आर्ट्स का गोवा में अनोखा संगम

गोवा में सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल के छठे संस्करण को दिसंबर में नौ दिनों के लिए आयोजित किया गया.

अंजलि भार्गव
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Serendipity Arts Festival: नृत्य, रंगमंच, शिल्प सहित कई आर्ट्स का गोवा में अनोखा संगम</p></div>
i

Serendipity Arts Festival: नृत्य, रंगमंच, शिल्प सहित कई आर्ट्स का गोवा में अनोखा संगम

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गोवा में सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल के छठे संस्करण का आयोजन किया गया. 15 से 23 दिसंबर 2023 तक चलने वाले इस फेस्टिवल में संगीत, नृत्य, शिल्प, पाक कला जैसे कला के कई रूप देखने को मिला. फेस्टिवल के दौरान गोवा के कैसीनो रोड, पुराना जीएमसी कॉम्प्लेक्स, राजधानी शहर पणजी और डोना पाउला जी उठती हैं. इस उत्सव की कला-संस्कृति की रचनात्मक कहानी कह रही हैं ये तस्वीरें...

10 किमी के दायरे में फैला 12 वेन्यू बनाए जाते हैं, इस फेस्टिवल में आगंतुकों को संगीत, नृत्य, रंगमंच, शिल्प, पाक कला और दृश्य कला सहित कई चीजों का आनंद उठाने का अवसर मिलता है. यह अनुभव भारत में केवल कुछ अन्य त्योहारों में ही देखने को मिल सकता है.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

थेय्यम, उत्तरी केरल की एक कला है. इन तस्वीरों में उसे ही दर्शाया गया है.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

दिव्या वारियर ने 'कहानियों का मंथन' में मोहिनीअट्टम का प्रदर्शन किया, जो थिएटर आर्टिस्ट अक्षय गांधी द्वारा कावड़ कथा (राजस्थान की कहानी कहने की 400 साल पुरानी लुप्तप्राय मौखिक परंपरा) का संगम है.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

इस आर्ट के जरिए रामायण के दृश्य को दर्शाया गया है.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

"पंडवानी" परफॉर्म करती कलाकार उषा बारले. इमें महाभारत में पांडवों की कहानी को दिखाया गया है. यह गीता चंद्रन द्वारा क्यूरेट किया गया.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

प्रदर्शनी में प्रदर्शित कठपुतलियां.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

पांच 'क्विंच क्विंच हैप्पी हाइप कलाकार अपने डीजे के साथ डांस करते  हुए.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्ट पार्क में म्यूजिक कंसर्ट के लिए मांडोवी नदी के पास स्टेज किया गया था. यह श्यामंत बहल द्वारा क्यूरेट किया गया.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

रानी खानम "महफिल" प्रस्तुत करने के लिए चेहरे के भाव, हाथ के हावभाव और कथक का उपयोग करती हुईं. उन्होंने मयूरी उपाध्याय द्वारा आयोजित एक शो में गजल, ठुमरी, बंदिश और शेर-ओ-शायरी के जरिए लखनऊ के पुराने आकर्षण की याद दिला दी.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

ओल्ड जीएमसी कॉम्प्लेक्स में शांतिनिकेतन के एक कलाकार संचयन घोष ने मैन्युअल छत टाइल निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली पुरानी टेक्निक  और सामग्रियों पर एक इंस्टॉलेशन बनाया.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

"लाइव्स ऑफ क्ले" परफार्म करती विद्या थिरुनारायण.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

पंजेरी आर्टिस्ट यूनियन में उभरते कलाकार अनुपम रॉय का योगदान ओल्ड जीएमसी परिसर में दृश्य कला प्रदर्शन में सामने आया है. उन सैकड़ों पेड़ों को श्रद्धांजलि, जिन पर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश से जोड़ने वाली सड़क परियोजना के हिस्से के रूप में बुलडोजर का सामना करना पड़ सकता है.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

"टेक्स्ट मैटर्स" विजुअल आर्ट शो में उपमहाद्वीप में सांस्कृतिक विषयों पर लेख को प्रदर्शित किया गया.

(फोटो: अंजुली भार्गव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT