Home Photos पटना से कोलकाता तक धार्मिक जुलूस, ऐसे मना 'गुड फ्राइडे', देखें तस्वीरें
पटना से कोलकाता तक धार्मिक जुलूस, ऐसे मना 'गुड फ्राइडे', देखें तस्वीरें
देशभर में ईसाईयों का प्रमुख त्योहार 'गुड फ्राइडे' (Good Friday), शुक्रवार, 29 मार्च को मनाया जा रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पटना से कोलकाता तक धार्मिक जुलूस, ऐसे मना 'गुड फ्राइडे' का त्योहार, देखें तस्वीरें
फोटो- PTI
✕
advertisement
Good Friday 2024: देशभर में ईसाईयों का प्रमुख त्योहार 'गुड फ्राइडे' (Good Friday), शुक्रवार, 29 मार्च को मनाया जा रहा है. इसको लेकर देश के कई इलाकों में लोगों ने धार्मिक जुलूस निकाला. वहीं ईसाई लोगों ने चर्चों में जाकर प्रार्थना की. पटना में गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में ईसाई श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला. तो वहीं हैदराबाद के सेंट जोसेफ चर्च में श्रद्धालुओं ने "प्रभु ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने" का नाटक पेश किया.
आइए देखते हैं 'गुड फ्राइडे' त्योहार के धार्मिक जुलूस और अन्य तस्वीरें.
पटना में शुक्रवार, 29 मार्च को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में ईसाई श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला.
फोटो- PTI
हैदराबाद के सेंट जोसेफ चर्च में "ईसा मसीह के सूली पर चढ़ाने" को नाटक के जरिए पेश करते हुए.
फोटो- PTI
प्रयागराज के सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में 'गुड फ्राइडे' के अवसर पर एक धार्मिक जुलूस में शामिल लोग.
फोटो- PTI
पटना में ईसाई श्रद्धालुओं ने जुलूस में हिस्सा लिया.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोलकाता के एक चर्च में जमा हुए लोग.
फोटो- PTI
मुंबई में ईसाई श्रद्धालु जुलूस निकालते हुए.
फोटो- PTI
मुंबई में प्रभु ईसा मसीह की याद में उनकी तरह ही ड्रेस पहने एक व्यक्ति क्रॉस उठाते हुए.
(फोटो- PTI)
चेन्नई में 'गुड फ्राइडे' के दिन ईसाई समुदाय की महिला चर्च में प्रार्थना करती हुईं.