ईसाई समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया. ऐसे में देशभर से गुड फ्राइडे मनाते हुए लोगों की तस्वीरें आई हैं. बता दें कि इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. Good Friday वाले दिन लोग काले कपड़े पहनते हैं और व्रत रखते हैं. लोग चर्च भी जाते हैं, जहां वे जीजस क्राइस्ट की प्रार्थना करते हैं.
इस दिन ईसा मसीह की कुर्बानी को याद किया जाता है. ऐसे में भी इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है, क्योंकि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे. इसलिए इस दिन को 'गुड' कहा जाता है और जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था वह शुक्रवार था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)