Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Navratri 2023: दुर्गा अष्टमी पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज, दें शुभकामनाएं

Happy Navratri 2023: दुर्गा अष्टमी पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज, दें शुभकामनाएं

इस खास मौके पर अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. यहां देखिए आठवे दिन के लिए शुभकामना संदेश।

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>  Navratri Maha Navami 2023 Date</p></div>
i

Navratri Maha Navami 2023 Date

(फोटो: iStock)

advertisement

आज नवरात्रि की अष्टमी तिथि है और इस दिन को काफी खास माना जाता है.  इस दिन देवी के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. दुर्गा अष्टमी के खास मौके पर आप अपनों को शानदारा मैसेज भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सर्व मंगल मांगल्ये 
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते

Photo-Altred by Quint

मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,

Photo-Altred by Quint

नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज मां का आशीर्वाद मिले,
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहें

Photo-Altred by Quint

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

Photo-Altred by Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मैया
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

Photo-Altred by Quint

सारा जहां है जिसकी शरण में, 
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल

Photo-Altred by Quint

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे
दिल में सदा तू भक्ति दे
करूं पूजा तेरी मैं हर दम
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

Photo-Altred by Quint

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
महागौरी आप पर कृपा बनाएं रखें.

Photo-Altred by Quint

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT