Home Photos हरियाणा: पथराव, जलती गाड़ियां, काला आसमान.. नूंह में हिंसा के भयावह मंजर| Photos
हरियाणा: पथराव, जलती गाड़ियां, काला आसमान.. नूंह में हिंसा के भयावह मंजर| Photos
Nuh Violence: स्थिति के मद्देनजर नूह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Haryana Violence: काला धुंआ, जलती गड़ियां...मेवात में आगजनी के बाद भयावह मंजर- तस्वीरें
(फोटो- PTI)
✕
advertisement
हरियाणा (Haryana) के नूंह में सोमवार (31 जुलाई) को दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. घटना हिंदू संगठनों की तरफ से निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान हुई. इसमें कई गाड़ियों में आग लगा दी गई जबकि कथित तौर पर पुलिस पर भी पथराव की बात सामने आयी है. स्थिति के मद्देनजर नूह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. तस्वीरों में देखिए हिंसा और आगजनी के बाद इलाके के हालात...
हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. घटना हिंदू संगठनों की तरफ से निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान हुई. इसमें कई गाड़ियों में आग लगा दी गई
(फोटो- पीटीआई)
हिंसा के बीच पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. कई पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है.
(फोटो- पीटीआई)
नूंह में 'बृज मंडल यात्रा' के दौरान झड़प के बाद उपद्रवियों ने एक वाहन में आग लगा दी.
(फोटो- पीटीआई)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा दोपहर करीब डेढ़ बजे नूंह से फिरोजपुर झिरका जा रही थी. आगजनी के बाद आसमान में उठता काला धुआं.
(फोटो- पीटीआई)
रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा और पथराव के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था. सरकार ने इलाके में धारा 144 लगाकर इंटरनेट बंद कर दिया है.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय, हरियाणा की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि मेरे संज्ञान में यह लाया है कि नूंह में प्रदर्शनकारियों, उपद्रवियों, आंदोलनकारियों और असामाजिक तत्वों द्वारा तीव्र सांप्रदायिक तनाव, मानव जीवन और संपत्ति के लिए खतरा की स्थिति पैदा करने के साथ-साथ सार्वजनिक शांति भंग की गयी है.
(फोटो- पीटीआई)
पथराव और आगजनी के बाद घायल व्यक्ति
(फोटो- पीटीआई)
पथराव के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया.