Home Photos गर्मी बनी 'आफत': केंद्र ने बनाई कमेटी, प्रभावित राज्यों का करेगी दौरा |Photos
गर्मी बनी 'आफत': केंद्र ने बनाई कमेटी, प्रभावित राज्यों का करेगी दौरा |Photos
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के कई इलाकों से हीट वेव के कारण लोगों की जानें गईं हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
गर्मी बनी 'आफत'
(फोटो: सोशल मीडिया)
✕
advertisement
Heat Wave in India: देश के इलाकों में भीषण गर्मी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हीट वेव की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं और कई अस्पतालों में भर्ती हैं. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के कई इलाकों से हीट वेव के कारण लोगों की जानें गईं हैं.
मंगलवार 20 जून को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने हीट वेव से हो रही मौतों को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
(फोटो: ट्विटर/डॉ.मनसुख मंडाविया)
हाई लेवल बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा "जिन राज्यों में हीट वेव चल रही है, उन राज्यों की मदद लिए सरकार की ओर से पांच सदस्यीय टीम, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, लू की स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का दौरा करेगी."
(फोटो: ट्विटर/डॉ.मनसुख मंडाविया)
रिपोर्ट्स के मुताबिक हीट वेव से अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
(फोटो: ट्विटर)
हीट वेव से मौतों की खबरें सामने आने के बाद मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया जा रहा है. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि जरूरी नहीं होने पर वो घर से बाहर नहीं निकलें.
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हीट वेव के चलते कई जगह स्कूलों की छुट्टियों को भी आगे बढ़ा दिया गया है.
(फोटो: ट्विटर)
रविवार को बलिया के सदर अस्पताल के बाहर परिजनों के साथ एक मरीज.
(फोटो: पीटीआई)
रविवार को बलिया के अस्पताल में भीषण गर्मी के कारण भर्ती मरीजों के परिजन दवा वितरण कक्ष के बाहर लाइन में लगे .
(फोटो: पीटीआई)
लखनऊ के स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच टीम ने रविवार को बलिया जिला अस्पताल में हीटवेव के कारण भर्ती एक मरीज से बातचीत की.
(फोटो: पीटीआई)
बलिया में सोमवार को खराब मौसम के चलते अस्पताल में भर्ती हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए जंबो कूलर लगाए गए हैं.