जब बीते साल यह खबर आई कि हिंदुस्तान मोटर्स फ्रांस की ऑटोमेकर Peugeot SA को अपनी एंबेस्डर ब्रांड की कारें बेच रही है, तो पूरे देश में बहुत से लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं.
हमने भी इसी सिलसिले में हिन्दुस्तान मोटर्स की उन सभी विंटेज गाड़ियों को आपके पास तक पहुंचाना चाहा, जो कभी भारत की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ा करती थीं.
यहां देखिए चमकदार विंटेज कारों की एक झलक...
आप ऐसे बहुत से लोगों को देख सकते हैं जिन्होंने पिछले जमाने की विरासत को संजोने के लिए एंबेस्डर कारें रखी हुई हैं.
हिन्दुस्तान एंबेस्डर मार्क-1, हिन्दुस्तान मोटर्स की भारत में बनी पहली कार है.
हिन्दुस्तान मोटर्स कोलकाता आधारित कंपनी है, जिसने साल 1954 में हिन्दुस्तान लैंडमास्टर लॉन्च की थी.
यह आईकॉनिक कार कोलकाता में यलो और ब्लैक टैक्सी के रूप में काफी फेमस रही.
टॉप गियर शो में बीबीसी द्वारा एंबेस्डर कारों को दुनिया की सबसे मजबूत टैक्सी बताया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)