रंगों का त्योहार होली भले ही 8 मार्च को है, लेकिन पूरे देशभर में होली (Holi) का जश्न शुरू हो गया है. लोग रंगों के इस त्योहार में डूब गए हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हर जगह रंगोत्सव की धूम है. कहीं रंगों की होली खेली जा रही है तो कहीं फूलों की होली. घर से लेकर बॉर्डर तक लोग होली मना रहे हैं. तो चलिए इन अलग-अलग तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं देशभर में कैसे मनाई जा रही है होली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)