advertisement
Indian Railway: होली (Holi 2024) के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे के उत्तर मंडल ने 15 से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. वहीं मध्य रेलवे ने भी मार्च में 112 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे शहरों में रह रहे लोग होली का त्योहार अपने परिजनों के साथ मना सकें.
हाल ही में भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल, किराया और रूट जारी किए किया था. ये होली स्पेशल ट्रेनें पटना, गया, कटरा, वाराणसी, सहारनपुर, सहरसा और अंबाला जैसे शहरों को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ेंगी, जबकि लगभग छह ट्रेनें राजधानी दिल्ली से रवाना होंगी.
एलटीटी मुंबई-वनारस वीकली स्पेशल (6 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई -दानापुर हर हफ्ते में दो वार सुपरफास्ट स्पेशल (6 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-प्रयागराज वीकली सुपरफास्ट एसी स्पेशल (8 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-थिविम वीकली एसी स्पेशल (6 सेवाएं)
ट्रेन संख्या (04033) 22 और 29 मार्च को नई दिल्ली से रवाना होगी. यह ट्रेन नई दिल्ली और उधमपुर के बीच चलेगी.
ट्रेन संख्या 04034 सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर रुकेगी. यह ट्रेन 23 और 30 मार्च को उधमपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी. ट्रेन 24 से 31 मार्च के बीच नई दिल्ली से रवाना होगी. इसके अलावा, ट्रेन अपनी वापसी यात्रा पर सप्ताह में दो बार गुरुवार और सोमवार को चलेगी जो 25 मार्च से 1 अप्रैल तक शुरू होगी.
दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेनें 21 से 30 मार्च के बीच चालू रहेंगी. ये ट्रेनें सोमवार, गुरुवार और शनिवार यानी हफ्ते में तीन दिन चलेंगी.
वाराणसी से दिल्ली के लिए अन्य ट्रेनें 22 से 31 मार्च के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें मंगलवार, शुक्रवार और रविवार यानी हफ्ते में तीन दिन चलेंगी.
कटरा से वाराणसी के लिए होली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी. ट्रेन रविवार को कटरा से चलेगी और मंगलवार को वाराणसी से वापस आएगी.
हावड़ा से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेनें 23 मार्च को चलेंगी और दुर्गापुर, आसनसोल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी सहित कई स्टेशनों पर रुकेंगी.
21 से 24 मार्च तक सभी दिन होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से टूंडला, पानीपत और आगरा स्टॉपेज के लिए रवाना होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)