Home Photos Holi 2024: मथुरा में हुरंगा तो प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली, देखिए रंगोत्सव की तस्वीरें
Holi 2024: मथुरा में हुरंगा तो प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली, देखिए रंगोत्सव की तस्वीरें
Holi 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अबीर-गुलाल और फूलों से जमकर होली खेली.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Holi 2024: मथुरा में हुरंगा तो प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली, देखिए रंगोत्सव की तस्वीरें
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देश के कई हिस्सों में मंगलवार, 26 मार्च को होली (Holi) का त्योहार मनाया गया. मथुरा, प्रयागराज से लेकर गोरखपुर तक रंगोत्सव की धूम रही. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अबीर-गुलाल और फूलों से जमकर होली खेली. इस दौरान सीएम योगी काला चश्मा और सिर पर साफा बांधे नजर आए.
वहीं मथुरा में हुरंगा होली की धूम रही. बता दें कि हुरंगा होली के दौरान पुरुष महिलाओं पर रंग डालते हैं और महिलाएं उनके कपड़े फाड़ती हैं. संगम नगरी प्रयागराज पर भी होली का खूमार छाया रहा. लोगों ने जमकर यहां की मशहूर कपड़ा फाड़ होली खेली.
मथुरा के दाऊजी मंदिर में हुरंगा होली खेलते हुए लोग.
फोटो- PTI
मथुरा की हुरंगा होली बहुत मशहूर है. इस दौरान पुरुष महिलाओं पर रंग डालते हैं और महिलाएं पुरुषों के कपड़े फाड़ती हैं.
फोटो- PTI
मथुरा में हुरंगा होली का नजारा.
फोटो- PTI
हुरंगा होली के दौरान महिलाओं पर रंग डालते पुरुष.
फोटो- PTI
मथुरा की होली दुनियाभर में मशहूर है.
फोटो- PTI
गोरखपुर में होली खेलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
फोटो- PTI
सीएम योगी ने अबीर-गुलाल और फूलों से जमकर होली खेली.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
होली उत्सव के दौरान सीएम योगी का अलग अंदाज देखने को मिला. इस दौरान सीएम योगी काला चश्मा और सिर पर साफा बांधे नजर आए.
फोटो- PTI
सीएम योगी अपने हाथों से अबीर-गुलाल उड़ाते भी दिखाई दिए. उनके साथ बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.
फोटो- PTI
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन स्थित अपने आवास पर स्थानीय लोगों के साथ होली का त्योहार मनाया.
फोटो- PTI
प्रयागराज में भी रंगोत्सव की धूम रही.
फोटो- PTI
प्रयागराज में लोगों ने मशहूर कपड़ा फाड़ होली खेली.