चीन के प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग में पिछले कई दिनों से चली आ रही लड़ाई आखिरकार सफल रही. हॉन्गकॉन्ग की चीफ एग्जिक्यूटिव कैरी लैम ने मंगलवार, 18 जून को बताया कि सरकार ने इस कानून को वापस ले लिया है. हॉन्गकॉन्ग में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद ये फैसला लिया गया.

इस बिल में आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए उन्हें चीन प्रत्यर्पित किए जाने का प्रावधान है.

भले ही हॉन्गकॉन्ग चीन का हिस्सा है, लेकिन वहां के कानून अलग हैं. वहां चीन की तरह मौत की सजा भी नहीं है.

ऐसे में हॉन्गकॉन्ग के लोगों को डर है कि राजनीतिक और कारोबारी मामलों में चीनी प्रशासन प्रस्तावित प्रत्यर्पण कानून को उनके खिलाफ हथियार बना सकता है.

तस्वीरों में देखिए हॉन्गकॉन्ग का विरोध प्रदर्शन-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT