सुर्खियों और खबरों से अलग, क्विंट हिंदी पेश करता है इस हफ्ते की भारत की खास तस्वीरें. ये तस्वीरें 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच की हैं.

(फोटो: पीटीआई)
17 जनवरी मदुरई के पास अलानगनल्लूर में जल्लीकट्टू के दौरान लोग सांडों को उकसाते हुए.(फोटो: पीटीआई)
20 जनवरी को मुंबई मैराथन में हिस्सा लेने वाला एक शख्स बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पुशअप करते हुए, बाकी लोग दौड़ लगा रहे हैं.(फोटो: एपी/रफिक मकबूल)
19 जनवरी को कोलकाता के ब्रि‍गेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी सरकार के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में 22 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. (फोटो: एपी/बिकास दास)
24 जनवरी नई दिल्ली में बेघर बच्चे आइसक्रीम शेयर करते हुए(फोटो:एपी/अल्ताफ कादरी)
24 जनवरी को श्रीनगर में बर्फबारी के बीच गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान.(फोटो: एपी)
जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक महिला बर्फ के बीच से अपना रास्ता तलाशती हुई, जब वो गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही थीं.(फोटो: एपी)
22 जनवरी को शिमला के नॉर्थर्न हिल टाउन में लोग बर्फ के बीच घूमते हुए. (फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रीनगर में बर्फ के बीच चलता हुआ एक शख्स. भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर का एयर ट्रैफिक और रोड ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है.(फोटो: एपी/दार यासीन)  
22 जनवरी की सर्द सुबह में बारिश के बीच रायसीना हिल्स पर चलते हुए लोग.(फोटो: पीटीआई/रवि चौधरी)  
21 जनवरी को इलाहाबाद में संगम में डुबकी लगाने जाते हुए श्रद्धालुओं पर यूपी सरकार के अधिकारि‍यों ने फूल बरसाए.(फोटो: पीटीआई)
25 जनवरी को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे थे. एक फोटोग्राफर उनकी तस्वीर लेने के लिए उनके पीछे था, तभी वो अचानक गिर पड़ा. बाद में उसे राहुल ने उठाया.(फोटो: पीटीआई)
23 जनवरी को पटना में स्कूल की लड़कियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि‍ दी. (फोटो: पीटीआई)
19 जनवरी को अहमदाबाद में वाइब्रैंट गुजरात के मौके पर रवांडा के छात्र अफ्रीका दिवस पर डांस करते हुए.(फोटो: पीटीआई)
24 जनवरी को मुंबई में रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘गली बॉय’ के म्यूजिक लॉन्च पर.(फोटो: पीटीआई)
24 जनवरी को इसरो पीएसएलवी-सी44, मिलिट्री सैटेलाइट माइक्रोसैट-आर और छात्रों के ‘कलामसैट’ को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर लॉन्च पैज पर. (फोटो: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT