सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र के बांध में जलस्तर सिर्फ 3 फीसदी गिरा है, ये सोमवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा, इलाके के 11 में से 8 बांधों में स्टोरेज लेवल काफी नीचे है, जिसका सीधा मतलब है कि इन बांधों से पानी छोड़ा नहीं जा सकता बल्कि किसी औऱ साधन से सिर्फ निकाला जा सकता है.
मराठवाड़ा में सूखे का ये चौथा साल है, तकरीबन 8,522 गांव दो साल से सूखे की मार झेल रहे हैं पिछले साल इस इलाके में 939 टैंकर पानी पहुंचा रहे थे लेकिन इस साल 2,745 टैंकर राहत पहुंचाने में जुटे हैं.
ये तस्वीरें अमेया मराठे ( Ameya Marathe ) ने ली हैं और इन्हें पिरोया है निखिल इनामदार ( Nikhil Inamdar) ने.
हम शब्दों में इन तस्वीरों को बयान नहीं कर सकते, हालत इतनी बदतर है कि गृहयुद्ध जैसे हालात से तुलना भी कम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)