सुर्खियों से आगे और पर्दे के पीछे की एक नई तस्वीर देखिए द क्विंट की वीकली सीरीज ‘भारत इस हफ्ते’ में.

श्रीनगर की डल झील में मछलियां पकड़ता एक नाविक. (फोटो: पीटीआई/एस इरफान)
अहमदाबाद की चंदोला झील में चरती कुछ भैंसें. (फोटो: रॉयटर्स/अमित दवे)
दिल्ली के एक तलाब में ठंडक ढूंढते कुछ स्कूली बच्चे. (फोटो: रॉयटर्स/अनिंदितो मुखर्जी)
असम के करीमगंज जिले में आजादी के बाद से आजतक एक भी पक्का पुल नहीं बना है. ज्यादातर इलाकों में पुल पार करने के लिए बांस के पुल बनाए गए हैं. इसाबिल गांव में बने ऐसे ही एक पुल को पार करता एक परिवार. (फोटो: पीटीआई)
गुवाहाटी में ‘इस्टर’ के मौके पर चर्च में आयोजित एक धार्मिक समागम में कैथोलिक रीति रिवाज से पूजन कार्य करते चर्च के पादरी (फोटो: एपी/अनुपम नाथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कश्मीर घाटी में खिलती ट्यूलिप की नई कोपलें. कुछ दिनों में फूलों की घाटियां अपने पूरे शबाब पर होंगी. (फोटो: एपी/दार यासीन)
वृंदावन में ‘रथ का मेला’ महोत्सव मनाते श्रद्धालु. ब्रह्मोत्सव के 9वें दिन यह मेला होता है. (फोटो: पीटीआई)
बेंगलुरु के सिलेब्रिटी डॉग ब्रीडर सतीश काडाबॉम ने दुर्लभ ‘कोरियन डोसा मेस्टिफ’ ब्रीड का कुत्ता खरीदकर सुर्खियां बटोरीं. इस कुत्ते की कीमत 1 करोड़ रुपए है. सतीश ने यह दावा भी किया कि वह देश के पहले ‘कोरियन डोसा मेस्टिफ’ डॉग के खरीददार हैं. (फोटो: पीटीआई)
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज टीम की आक्रामक बैटिंग और भारतीय टीम की हार ने इंडियन क्रिकेट फैंस को बहुत निराश किया. चंडीगढ़ में बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच देखते कुछ इंडियन फैन, जो अपनी टीम हारता देख परेशान थे. (फोटो: रॉयटर्स/अजय वर्मा)
दक्षिण भारत में इस साल वक्त से पहले ही पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. गर्मी जल्दी आ गई हैं. और ऐसी गर्मी से निजात पाने की कोशिश में तलाब में गोता लगाता एक बंगाल टाइगर. फोटो हैदराबाद चिड़ियाघर की है. (फोटो: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT