गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर एक अजीब दृश्य नजर आया. बिलेश्वरी डेका नाम की महिला अपनी 3 साल की बेटी को पीठ पर लादे हुए है. महिला देशी शराब बेचकर अपना गुजारा करती है. पिछले साल गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाने की वजह से उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया था. (फोटो: AP/ अनुपम नाथ)
धर्मशाला में 6 मार्च को 16 साल के दोरजे के अंतिम संस्कार में शामिल होते तिब्बती समुदाय के लोग. दोरजे ने तिब्बत में चीन के शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते खुद को आग के हवाले कर दिया था. (फोटो: AP/अश्विनी भाटिया)
नई दिल्ली में एक स्टेडियम की दीवार पर ईशांत शर्मा की खूबसूरत चित्रकारी के आगे से गुजरता एक नेत्रहीन शख्स. इस स्टेडियम में भी T20 वर्ल्डकप का मैच होना है. (फोटो: AP/Tsering Topgyal)
इलाहाबाद में सोमवार को महाशिवरात्र‍ि के मौके पर देवी काली की वेशभूषा में उत्सव मनाती एक महिला. (फोटो: AP/राजेश कुमार सिंह)
आमिर हुसैन नाम के शख्स के दोनों ही हाथ नहीं हैं, फिर भी इनके हौसले कम नहीं हैं. ये अपने पैरों की सहायता से ही सारे काम करते हैं. अनंतनाग में रविवार को शेविंग करते आमिर. (फोटो: PTI/एस. इरफान)
पाकिस्तान के लाहौर में सोमवार को हिरासत से आजाद होने के बाद अपने देश की ओर लौटता मछुआरा. पाकिस्तान ने 86 मछुआरों को रिहा किया. इन पर पाकिस्तान के समुद्री सीमा में अवैध रूप से जाकर मछली पकड़ने का आरोप था. (फोटो: AP/के.एम. चौधरी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चेन्‍नई के मरीना बीच पर बुधवार को लगे आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा पेश करती तस्वीरें (फोटो: PTI/आर. सेंथिल कुमार)
नई दिल्‍ली में गुरुवार को चीनी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे तिब्बती शरणार्थी छात्रों को रोकती पुलिस. (फोटो: PTI/कमल सिंह)
इसरो ने PSLV-C32 की सहायता से भारत के नेविगेशन सैटेलाइन IRNSS-1F को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. (फोटो: PTI)
यूपी के मोदीनगर में अपने सिर पर गन्ने के गट्ठर को ले जाता मजदूर. (फोटो: Reuters/अनिंदितो मुखर्जी)
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में 7 मार्च को दाऊद अहमद शेख नाम के आतंकी की मौत के बाद दफनाए जाने के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. शेख सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान रविवार को मारा गया था. (फोटो: Reuters/दानिश इस्माइल)
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके में 10 मार्च को एक गाय को ट्रक पर ले जाने की कोशिश करते लोग. (फोटो: Reuters/Cathal McNaughton)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT