प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया व्हाइट हाउस के बाहर तक आए. ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

मोदी से अपनी वार्ता से पहले ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात है. जब दोनों नेता बैठक के लिए बैठे तब मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया. पीएम ने कहा कि उनका स्वागत भारत के 125 करोड़ लोगों का स्वागत है.

तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात:

मोदी-ट्रंप एक दूसरे से बातचीत करने के दौरान हंसते हुए(फोटो: PTI)
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पीएम मोदी और ट्रंप (फोटो: PTI)
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पीएम मोदी, ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया (फोटो: PTI)
मोदी-ट्रंप एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए (फोटो: PTI)
बैठक के दौरान मोदी-ट्रंप एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए (फोटो: PTI)
व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप मीटिंग करते हुए (फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
व्हाइट हाउस में चलते-चलते मोदी-ट्रंप बातचीत करते हुए (फोटो: PTI)
व्हाइट हाउस में मोदी, ट्रंप और उनकी पत्नी टहलते हुए (फोटो: PTI)
व्हाइट हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता करते हुए(फोटो: IANS)
व्हाइट हाउस में सयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान मोदी-ट्रंप (फोटो: IANS)
व्हाइट हाउस में सयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान गले मिलते मोदी-ट्रंप (फोटो: IANS)
राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए (फोटो: PTI)

पीएम मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी के लिए भारत से कई गिफ्ट ले गए थे. इनमें एक कश्मीर के कारीगरों के हाथों बना हुआ शॉल भी था. ये पीएम ने मेलानिया ट्रंप को गिफ्ट किया.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2017,08:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT