Home Photos IND vs AFG: दो सुपर ओवर, 6 बॉल में 36 रन...रोहित का शतक, भारत ने जीता रोमाचंक मैच
IND vs AFG: दो सुपर ओवर, 6 बॉल में 36 रन...रोहित का शतक, भारत ने जीता रोमाचंक मैच
IND vs AFG 3rd T20I: भारत ने सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराकर टी20I सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND vs AFG: दो सुपर ओवर, रोहित का शतक, 6 बॉल में 36 रन भी.. भारत ने यूं जीता रोमाचंक मैच
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
IND vs AFG Match: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले को भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 10 रनों से जीतकर सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है.
टॉस जीतकर इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी की. शुरुआती विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की 190 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने 212 रन बनाए. मैच में रोहित ने 121 रन और रिंकू ने 69 रनों की पारी खेली. जवाब में अफगानिस्तान की टीम भी 20 ओवर में 212 रन ही बना सकी और, मुकाबला टाई हो गया.
भारत और अफगानिस्तान के बीच दो सुपर ओवर खेले गए. पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए. और इंडियन टीम भी 16 रन बना पाई और मुकाबला दोबारा टाई हो गया. दूसरे सुपर में रोहित के एक छक्के और एक चौके की बदौलत भारत ने 11 रन बनाए. 12 रनों को बनाने के इरादे से उतरी अफगानिस्तान की टीम दो विकेट खोकर 1 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई, और भारत ने सुपर ओवर में 10 रनों से जीत दर्ज की. तस्वीरों के जरिए देखते हैं भारत और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मैच की झलकियां...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 69 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली है. पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.
(फोटो: PTI)
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच 95 गेंदों में 190 रनों की पार्टनरशिप हुई. टी20I में भारत की किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
(फोटो: PTI)
रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I में 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली और करियर का दूसरा पचासा जड़ा. पारी में रिंकू ने 6 छक्के और 2 चौके भी लगाए
(फोटो: PTI)
IND vs AFG| आखिरी ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 36 रन मारे जिसमें 5 छक्के और एक चौका शामिल था.
(फोटो: PTI)
विराट कोहली टी20I करियर में पहली बार गोल्डेन डक पर आउट हुए.
(फोटो: PTI)
भारतीय टीम ने शुरुआती 4 विकेट पावरप्ले में ही 22 रनों पर गंवा दिए थे. जिसमें विराट 0, सैमसन 0, जयसवाल 4 और शिवम ने 1 रन बनाया था.
(फोटो: PTI)
पावरप्ले में भारतीय टीम के 3 विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते अफगानिस्तान के फरीद अहमद.
(फोटो: PTI)
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि उन्हें संजू सैमसन ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया.
(फोटो: PTI)
भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20I में हराकर 3-0 से सीरीज जीतकर क्लीन स्वीप किया.