Home Photos World Cup Final: एयर- लेजर शो समेत होंगे कई प्रोग्राम, ऐसे दोगुना होगा मैच का रोमांच। Photos
World Cup Final: एयर- लेजर शो समेत होंगे कई प्रोग्राम, ऐसे दोगुना होगा मैच का रोमांच। Photos
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो का आयोजन होगा
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
अहमदाबाद में IND vs AUS फाइनल से पहले हुआ एयर शो का रिहर्सल
फोटो-पीटीआई
✕
advertisement
World Cup IND Vs Aus 2023: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानेवाला है. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी रोमांचित हैं. वहीं, मैच के रोमांच का मजा और दोगुना हो जाएगा. दर्शकों को मैच के साथ एयर शो, लेजर शो समेत कई कार्यक्रम का लुत्फ उठाने का मजा मिलेगा. एयर शो के लिए तो भारतीय वायु सेना ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास रिहर्सल भी कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं कि वर्ल्ड कप के फाइनल में क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?
भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार यानी 17 नवंबर को एयर शो का अभ्यास किया. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं.
फोटो-पीटीआई
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण की टीम हवाई शो करेगी.
फोटो-पीटीआई
इसके लिए भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने 17 नवंबर को एयरशो का रिहर्सल किया. बता दें कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश में कई एयर शो किए हैं
फोटो-पीटीआई
सूर्यकिरण की एरोबैटिक टीम करीब 10 मिनट तक करतब दिखाने के लिए पूरी तैयार है.
(फोटो-पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आसमान में वायु सेना का ये करतब मैच के दिवानों का मजा और दोगुना कर देगा.
(फोटो: PTI)
एयर शो के बाद लाइट एंड साउंड शो होगा.
(फोटो: PTI)
स्टेडियम के ऊपर करतब दिखाते वायु सेना के विमान
(फोटो: PTI)
रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
(फोटो: PTI)
पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आदित्य गढ़वी और अचिंत अपना लोकप्रिय गीत 'खलासी' प्रस्तुत करेंगे. पहली पारी के ब्रेक के दौरान करीब 5:30 बजे संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिथा गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी 15 मिनट तक प्रस्तुती देंगे. दूसरी पारी के डिंक्स ब्रेक के दौरान करीब 8:30 बजे लेजर और लाइट शो होगा.