भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban Test Series) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा. भारत ने पहली पारी में 404 बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyar) ने भी 86 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी फिफ्टी पूरी की और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 40 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. मो. सिराज (Mohammad Siraj) ने 3 और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 1 विकेट झटका. बांग्लादेश की तरफ से तेयजूल इसलाम और महदी हसन ने 4-4 विकेट लिए. बांग्लादेश भारत से अभी 271 रनों से पीछे चल रहा है. और उसके पास केवल दो विकेट बचे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)