इंडिया-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने बांग्लादेश टीम को ऑल आउट कर दिया. बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी सिर्फ 227 रनोंं तक ही पहुंच पाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने 84 रन बनाए. मोमिनुल के अलावा किसी भी प्लेयर ने 30 का आंकड़ा भी पार नहीं किया. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने भी सिर्फ 26 रन बनाए और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का शिकार बने. भारत के लिए सबसे ज्याद विकेट रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 4-4 विकेट लिए. जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए उनादकट पिछले टेस्ट में शामिल नहीं थे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जो पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच थे उनको दूसरे टेस्ट में बाहर रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)