Home Photos भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया, महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत| Photos
भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया, महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत| Photos
IND VS ENG: दीप्ति शर्मा ने मैच में कुल 9 विकेट झटके, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया, महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत| Photos
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास रच दिया है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 347 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इसी के साथ ही भारतीय टीम को 9 साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 479 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके. उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 347 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है.
(फोटोः PTI)
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में 4 और पहली पारी में 5 विकेट झटके. मैच में उन्होंने कुल 39 रन देकर नौ विकेट हासिल किए, जिसकी बदलौत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर कर दिया.
(फोटोः PTI)
हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहली बार घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को हराया है. पिछले 14 टेस्ट मैचों में, भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को दो बार हराया था और दोनों जीत इंग्लैंड में मिली थी.
(फोटोः PTI)
भारत की तरफ से दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए.
(फोटोः PTI)
भारतीय गेंदबाजों के सामने दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाईं. इंग्लिश टीम की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान हीदर नाइट ने 21 रनों की पारी खेली.
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैच की बात करें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में भारत ने 428 रन बनाए.
(फोटोः PTI)
पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं और टीम 136 रनों पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 7 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
(फोटोः PTI)
इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रन की बढ़त मिली.
(फोटोः PTI)
दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का टारगेट मिला. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 131 रन पर सिमट गई.
(फोटोः PTI)
भारतीय विमेंस टीम 9 साल बाद घर में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी. इससे पहले 2014 में विमेंस टीम घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेली थी.