Home Photos IND vs NZ: विराट के शतक से श्रेयस की तूफानी बैटिंग तक, भारत की पारी के टॉप मोमेंट्स
IND vs NZ: विराट के शतक से श्रेयस की तूफानी बैटिंग तक, भारत की पारी के टॉप मोमेंट्स
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND vs NZ: विराट के शतक से श्रेयस की तूफानी बैटिंग तक, भारत की पारी के टॉप मोमेंट्स
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी में 4 छक्के और 4 चौके जड़े. शुभमन 79 रनों के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद वो दोबारा मैदान में उतरे और 80 रन बनाकर नाबाद रहे.
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने शानदार 117 रनोंं की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब विराट कोहली के नाम वनडे में 50 शतक हो गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में शतक लगाकर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.अब विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 50 शतक हो गए है. 2023 में विराट कोहली ने कुल 6 शतक लगाए हैं.
(फोटो: PTI)
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली. रन लेने के दौरान विराट कोहली तकलीफ में दिख रहे थे. विराट ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
(फोटो: PTI)
विश्व कप में रन बनाने के मामले में पहले से नंबर 1 पर बरकरार विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर क्विंटन डिकॉक को बहुत पीछे छोड़ दिया है. विराट और क्विंटन डिकॉक के बीच अब 120 रनों का फासला हो गया है.
(फोटो :PTI)
श्रेयस अय्यर ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली. और विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी भी की. श्रेयस अय्यर ने इस पारी के दौरान 8 गगनचुंबी छक्कों के साथ 4 चौके जड़े.
(फोटो: PTI)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है.
(फोटो: PTI)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू से ही धावा बोल दिया और शानदार 4 छक्के और 4 चौके लगाकर 47 रनों की पारी खेली.
(फोटो: PTI)
शुभमन गिल 79 रनों के स्कोर पर क्रैंप्स के चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. हालांकि, सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद वो दोबारा मैदान में उतरे और 80 रन बनाकर नाबाद रहे.
(फोटो: PTI)
इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम भी वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. डेविड बेकहम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे.