Home Photos कोहली का क्लास, शमी की धार- भारत ने 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में NZ को हराया| Photos
कोहली का क्लास, शमी की धार- भारत ने 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में NZ को हराया| Photos
IND vs NZ: विश्व कप में भारत की ये लगातार 5वीं जीत है. इस जीत के साथ भारत 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कोहली का क्लास, शमी की धार- भारत ने 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में NZ को हराया| Photos
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेला गया. भारत ने मैच को 4 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में हराया है.
टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया. मेहमान टीम ने अपने 50 ओवर में 273 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई.
भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 95 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. वहीं मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए. विश्व कप में भारत की ये लगातार 5वीं जीत है. इस जीत के साथ भारत 10 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर आ गई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
(फोटो: PTI)
रोहित का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही भी साबित हुआ. जब 19 रन पर ही कीवी टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि, तीसरे विकेट के लिए भारत को 34वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा.
(फोटो: PTI)
शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ाती दिख रही न्यूजीलैंड की पारी को डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र ने संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई. रविंद्र ने 75 रनों की पारी खेली.
(फोटो: PTI)
न्यूजीलैंड की ओर से डिरेल मिचेल ने 130 रनों की शतकीय पारी खेली. वनडे करियर में ये उनका 5वां शतक है.
(फोटो: PTI)
मोहम्मद शमी इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. शमी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट लिया. उन्होंने मैच में कुल 5 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा.
(फोटो: PTI)
आज के मैच में भारत की ओर से खराब फील्डिंग देखने को मिला. जडेजा ने रचिन रविंद्र का कैच और बुमराह ने डेरिल मिचेल का कैच छोडा. दोनों बल्लेबाजों ने मैच में 159 रनों की साझेदारी की.
(फोटो: X)
274 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. रोहित ने 40 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
(फोटो: PTI)
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आज के मैच में नहीं चला. वो मात्र 26 रन बनाकर आउट हुए.
(फोटो: PTI)
भारत की बैटिंग के दौरान धुंध की वजह से मैच कुछ देर तक बाधित हुआ.
(फोटो: PTI)
भारत की जीत में विराट कोहली ने एक बार फिर बड़ी भूमिका निभाई. एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. इस दौरान कोहली दूसरे छोर पर टिके रहे. उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े.
(फोटो: PTI)
भारत ने 48वें ओवर में चार विकेट रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. रविंद्र जडेजा ने विनिंग शॉट लगाया. इस जीत के साथ भारत विश्व कप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.