Home Photos IND Vs SA 2nd Day: लड़खड़ा चुकी पारी के संकटमोचक बने राहुल, कहां तक पहुंचा पाएंगे पारी?
IND Vs SA 2nd Day: लड़खड़ा चुकी पारी के संकटमोचक बने राहुल, कहां तक पहुंचा पाएंगे पारी?
IND vs SA: दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होगा. आज भी बारिश के खलल डालने की संभावना है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND vs SA 2nd Day: लड़खड़ा चुकी पारी के संकटमोचक बने राहुल, कहां तक पहुंचाएंगे पारी?
Photo- X/BCCI
✕
advertisement
IND vs SA 2nd Day: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. आज, 27 दिसंबर को मैच का दूसरा दिन है. मंगलवार, 26 दिसंबर को पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा. इंडिया पहले दिन के खेल में 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट चटकाये थे.
खेल खत्म होने तक इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 70 रन और मोहम्मद सिराज ने 0 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होगा. आज भी बारिश के खलल डालने की संभावना है.
इंडिया ने पहले दिन के खेल में 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं.
Photo- X/BCCI
खेल खत्म होने तक इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 70 रन और मोहम्मद सिराज ने 0 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
Photo- X/BCCI
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर मेजबान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहली पारी में भारत ने मात्र 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की, हांलिक वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.
Photo-PTI
केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर भारतीय पारी को संभाला. केएल राहुल ने 80 बॉल पर अर्धशतक जमाया. राहुल ने पहले दिन 105 बाल में 70 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक सिक्स जड़े थे.
Photo-PTI
कैप्टन रोहित शर्मा ने 5 रन, यशस्वी ने 17 रन, गिल ने महज 2 रन बनाये. वहीं विराट कोहली ने 64 गेंदो में 38 रनों की पारी खेली.
Photo-PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्लेइंग-11 इंडिया: रोहित शर्मा (कैप्टन), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
Photo-PTI
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट चटका, भारतीय पारी को झकझोर कर रख दिया.