Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND VS SL: रोहित के नाम खास रिकॉर्ड, कुलदीप की घातक गेंदबाजी, मैच के टॉप मोमेंट्स

IND VS SL: रोहित के नाम खास रिकॉर्ड, कुलदीप की घातक गेंदबाजी, मैच के टॉप मोमेंट्स

Asia Cup 2023: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p> भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया.</p></div>
i

भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया.

(फोटो-PTI)

advertisement

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर भारत (India) ने फाइनल में जगह बना ली है. कोलंबो (Colombo) के प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. भारत की तरफ से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी एक खास रिकॉर्ड जुड़ा.

भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने मंगलवार को 213 रन का स्कोर डिफेंड किया और श्रीलंका को 172 रन पर समेट दिया.

(फोटो-PTI)

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए.

(फोटो-PTI)

भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन पिछले मुकाबले के टॉप स्कोरर विराट कोहली 3 रन ही बना सके. निचले क्रम में अक्षर पटेल ने अहम 26 रन बनाए.

(फोटो-PTI)

श्रीलंका की तरफ से 20 साल के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए. उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन की नॉट आउट पारी भी खेली.

(फोटो-PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुपर-4 स्टेज में भारत के 4 पॉइंट्स हैं. अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा. दोनों ही टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.

(फोटो-BCCI)

भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी.

(फोटो-BCCI)

भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2, जबकि हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

(फोटो-PTI)

मंगलवार को प्रेमदासा स्टेडियम स्पिनर्स पर मेहरबना रहा. मुकाबले में गिरे 20 में से 16 विकेट स्पिनर्स को मिले, जबकि चार पेसर्स के हिस्से आए.

(फोटो-PTI)

एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितंबर को खेला जाएगा.

(फोटो-BCCI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT