Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SL: शमी का तूफान-श्रीलंका पस्त, भारत को 302 रन की जीत से सेमीफाइनल का टिकट |Photos

IND vs SL: शमी का तूफान-श्रीलंका पस्त, भारत को 302 रन की जीत से सेमीफाइनल का टिकट |Photos

India vs Sri Lanka, World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम के 6 विकेट मात्र 14 रनों पर गिर गए थे और पूरी टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SL </p></div>
i

IND vs SL

ALTERED BY QUINT HINDI

advertisement

क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया. भारत ने मैच को रिकॉर्ड 302 रनों से जीत लिया है.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 357 रन बना डाले. 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंंका टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका. श्रीलंकाई टीम के 6 विकेट मात्र 14 रनों पर गिर गए थे और पूरी टीम 20वें ओवर में 55 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य का दिया था. लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत ने मैच को 302 रनों से जीतकर वनडे की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

(फोटो: PTI)

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा. विराट कोहली ने 88 रन, शुभमन गिल ने 92 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली.

(फोटो: PTI)

रोहित शर्मा का विकेट पहले ओवर में गिरने के बाद मैदान पर आए  विराट कोहली और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की. 

(फोटो: PTI)

श्रीलंका के खिलाफ मैच में सारा तेंदुलकर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में दिखाई दी.

(फोटो: X)

श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई.

(फोटो: PTI)

भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी.

(फोटो: PTI)

मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में दूसरी बार अपना पंजा खोला.अब तक शमी ने 3 मैचों में कुल 14 विकेट झटके है. शुरुआती मैचों में शमी को टीम में मौका नहीं मिला था. शमी के अलावा सिराज ने भी 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा.

(फोटो: PTI)

विराट कोहली इस विश्व कप में दूसरी बार अपने शतक से चूक गए. श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली सेंचुरी से मात्र 12 रन पहले आउट हो गए.

(फोटो: PTI)

इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप में अपने विजय अभियान को बरकरार रखा है. भारत ने अबतक खेले सभी 7 मैचों में जीत दर्ज की है. 

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT