Home Photos वेस्टइंडीज ने पहले T-20 में भारत को 4 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे |Photos
वेस्टइंडीज ने पहले T-20 में भारत को 4 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे |Photos
IND vs WI 1st T-20 Match: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 150 रन का लक्ष्य दिया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IND Vs WI: पहले T-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
IND vs WI 1st T-20 Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार, 3 अगस्त को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने भारत को 4 रन से हराया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 150 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टी-20 श्रृंखला की शुरुआत जीत के साथ की है. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पहले मैच में 4 रन से हराया.
(फोटो: PTI)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 150 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
(फोटो- ट्विटर)
वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 48 रनों की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने 41 रन बनाए.
(फोटो: PTI)
भारत की तरफ से अर्शदीप और चहल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं कप्तान पांड्या और कुलदीप के खाते में 1-1 विकेट आए.
(फोटो- ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
150 रन का पीछा करने उतरी भारती टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल 3 रन और ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हुए.
(फोटो: PTI)
भारत की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. इसके साथ ही मैच में उन्होंने एक शानदार कैच भी पकड़ा.
(फोटो- ट्विटर)
भारत को जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों में 37 रन बनाने थे. लेकिन टीम इससे 4 रन दूर रह गई. न तो सूर्या का बल्ला चला और न ही कप्तान हार्दिक कुछ कमाल कर सके.
(फोटो: PTI)
वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट झटके. वहीं अकील होसेन के खाते में 1 विकेट आया.
(फोटो- ट्विटर)
इस हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से पिछ़ड गई, सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा,